शहर की सड़कों पर सवारी बनकर घूम रहे लुटेरे
Gurugram News Network – शहर की सड़कों पर इन दिनों सवारी बनकर लुटेरे घूम रहे हैं। यह लोग निर्धारित स्थान पर जाने के बहाने कैब व ऑटो चालकों को सुनसान जगह ले जाते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला सिटी थाना एरिया में सामने आया है जहां एक ऑटो चालक को रेलवे स्टेशन जाने के बहाने पांच कथित सवारियों ने लूट लिया।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी अंकित ने बताया कि वह गुरुग्राम में कृष्णा अस्पताल के पास रहते हैं। उनके पिता सवारी ऑटो चलाते हैं। वह बृहस्पतिवार रात को अपने पिता का ऑटो लेकर सवारी छोड़ने जा रहे थे। देर रात बस अड्डे के पास सवारी छोड़ने के बाद वह दूसरी सवारी की तलाश में रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान न्यू रेलवे रोड पर उन्हें भीम नगर के समीप 4-5 युवकों ने रुकने का इशारा किया। रुकते ही उन्होंने रेलवे स्टेशन चलने की बात कही। इस पर वह राजी हो गया। ऑटो चलते ही उन्होंने एक युवक को मिलने की बात कहकर ऑटो को फायर स्टेशन वाली गली में मुड़वा लिया।
आरोप है कि ऑटो मुड़ते ही सभी युवक उस पर टूट पड़े और उसे काबू कर उसके पास मौजूद 600 रुपए, मोबाइल छीन लिया। उसे ऑटो से नीचें फेंक कर उसका ऑटो भी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना उसने राह चलते एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।