शहर के 11 सेक्टरों की सड़कें होंगी चकाचक,जीएमडीए ने तैयार की योजना
सेक्टरों की सर्विस रोड बदतर अवस्था में है। कहीं-कहीं तो सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सर्विस रोड के निर्माण का टेंडर एचएसवीपी ने साल 2014 में गावर कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को करीब 45 करोड़ रुपये में आवंटित किया था।
Gurugram News Network-गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने 11 सेक्टरों की सड़कों की मरम्मत करने की योजना तैयार की है। विशेष मरम्मत पर जीएमडीए 28 करोड़ रुपये खर्च करेगा। बता दे कि सेक्टर-58 से लेकर 67 तक मुख्य सड़कों के साथ लगती सर्विस रोड की विशेष मरम्मत सितंबर माह से शुरू हो जाएगी। जीएमडीए के आमंत्रित टेंडर के तहत 10 कंपनियों ने आवेदन किया है। इन कंपनियों की तकनीकी और वित्तीय बोली की जांच चल रही है। 15 अगस्त तक टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे।
जीएमडीए ने 16 जून को इन सेक्टर की सर्विस रोड के रखरखाव को लेकर टेंडर आमंत्रित किए थे, जिसकी अंतिम तिथि पांच जुलाई थी। इन सड़कों की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। इसमें सेक्टर 66/67, 65/64, 65/66, 64/67, 62/65, 63/64, 62/63, 61/60, 58/61, 59/61, 59/60, 58/59, 61/62, 60/63 और सेक्टर 58 की बाहरी सड़क की सर्विस रोड शामिल हैं।
इन सेक्टरों की सर्विस रोड बदतर अवस्था में है। कहीं-कहीं तो सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सर्विस रोड के निर्माण का टेंडर एचएसवीपी ने साल 2014 में गावर कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को करीब 45 करोड़ रुपये में आवंटित किया था।
एचएसवीपी ने इन सर्विस रोड को जीएमडीए के हवाले करने के लिए साल 2018 में प्रयास किए थे। इस दौरान जीएमडीए ने सर्विस रोड के बदहाल हालत होने के कारण अपने अधीन लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद एचएसवीपी ने ठेकेदार कंपनी को इन सड़कों को दुरुस्त करने के नोटिस मार्च, 2022 तक जारी किए थे। आनन-फानन में इन सड़कों की मरम्मत हुई, जिसके बाद जीएमडीए ने इन सड़कों को अपने अधीन लिया गया था।