अब साइबर ठगों के निशाने पर पेंशनर्स, रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन का बैंक खाता किया खाली
Gurugram News Network- साइबर ठगों के निशाने पर अब बुजुर्ग पेंशनर्स आ गए हैं। पेंशन न आने के बारे में पूछताछ करना अब पेंशनर्स के बैंक खाते पर सेंध लगाने लगा है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां साइबर ठगों ने रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन के बैंक खाते को ही खाली कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में 87 वर्षीय एस आर सहगल ने बताया कि वह एयरफोर्स से बतौर ग्रुप कैप्टन रिटायर हुए हैं। पिछले दिनों उनकी पेंशन नहीं आई थी। इस बारे में पता करने के लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में फोन किया था। ब्रांच का नंबर उन्होंने गूगल के जरिए निकाला और दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को ब्रांच मैनेजर बताया। इस पर उनसे बैंक अकाउंट वैरिफाई करने के लिए कुछ जानकारी ली गई।
आरोप है कि जानकारी लेने के बाद उन्हे करीब डेढ़ घंटे तक फोन होल्ड कराया गया। इस दौरान उनके बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 2 लाख 32 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि कथित बैंक मैनेजर द्वारा उनसे डेबिट कार्ड की फोटो मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने न तो कोई पिन नंबर किसी को बताया और न ही ओटीपी बताया। बावजूद इसके भी उनके बैंक खाते से यह रुपए निकल गए। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।