सरकारी एजेंसी ने बनाए घटिया फ्लैट, लोगों ने किया प्रदर्शन
Gurugram News Network – सरकारी एजेंसी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा बेहद ही घटिया क्वालिटी के फ्लैट बनाए गए हैं जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन फ्लैट को पिछले दिनों आईआईटी टीम ने असुरक्षित घोषित कर दिया था जिसके बाद इन्हें खाली कराते हुए डीसी ने एक महीने में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे खफा होकर लोगों ने सोसाइटी के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एनबीसीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
यादवेंद्र यादव, अशोक कुमार, किरण समेत अन्य ने बताया कि एनबीसीसी ने सेक्टर-37 डी में ग्रीन व्यू के नाम से सोसाइटी बनाई थी। सरकारी एजेंसी होने के कारण लोगों को विश्वास था कि यह बिल्डर की तरह घटिया क्वालिटी के फ्लैट का निर्माण नहीं करेंगे। ऐसे में लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च कर एनबीसीसी के इस प्रोजेक्ट में निवेश किया था। साल 2017 से फ्लैट पर पजेशन मिलना शुरू हो गया था। सोसाइटी में अभी लोगों ने रहना शुरू किया कि यहां समस्याओं का अंबार लग गया। जगह-जगह से प्लास्टर गिरने लगे। बेसमेंट में पानी भरने लगा। इसको लेकर जिला नगर योजनाकार को भी शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पिछले दिनों चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी में हुए हादसे के बाद लोगों ने इस सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग की जिस पर आईआईटी की टीम ने इसका ऑडिट कर सोसाइटी को अनसेफ डिकलेयर कर दिया। इसके बाद डीसी के आदेश पर इस सोसाइटी को खाली करा दिया गया। इसके साथ ही इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों को एक महीने में मुआजवा दिलाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे खफा होकर लोगों ने रविवार को ग्रीन व्यू सोसाइटी के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और न्याय दिलाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की।