सीएम की रैली के लिए धारा 144 लागू, राजीव चौक से सोहना चौक तक गाड़ियों पर बैन
Gurugram News Network – अगर रविवार को आपने घर से बाहर कहीं जाने की प्लानिंग की है तो आपको अपने प्लान में बदलाव करने की आवश्यकता है क्योंकि रविवार को गुरुग्राम में डीसी के आदेशानुसार धारा 144 लगा दी गई है और शाम चार बजे से रात नौ बजे तक राजीव चौक से सोहना चौक (जेल चौक) गुरुग्राम तक किसी भी गाड़ी की आवाजाही पर पूर्णरुप से रोक रहेगी क्योंकि रविवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम जिला न्यायालय की बाहर कोर्ट पार्किंग में प्रगति रैली को संबोधित करने वाले हैं ।
दरअसल गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभाओं गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना और पटौदी की एक संयुक्त प्रगति रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पहुंचने वाले हैं हालांकि सीएम के आने का समय शाम 6 बजे का दिया गया है लेकिन गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शाम चार से रात नौ बजे तक इस पार्किंग के पास से गुजरने वाले रोड़ (राजीव चौक से सोहना चौक-जेल चौक) तक किसी भी वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी है ।
अगर आपको सोहना चौक (जेल चौक) से राजीव चौक की तरफ आना है तो आपको सोहना चौक से अग्रवाल धर्मशाला चौक या जेल चौक से मोर चौक होते हुए झाड़सा चौक जाना होगा और उसके बाद ही आप नेशनल हाइवे 48 पर पहुंच सकते हैं इसी तरह अगर आपको राजीव चौक से सोहना चौक या रेलवे रोड़ की तरफ जाना है तो आपको झाड़सा चौक जाना होगा और फिर वहां से रेलवे रोड़ पहुंचना होगा । इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है और इसके लिए मैप भी जारी किया गया है ।
इसके अलावा सीएम मनोहर लाल की सुरक्षा की दृष्टि से गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार और सोमवार यानि कि 29 और 30 मई, 2022 को सीएम के कार्यक्रम के चलते अननेम्ड एयर व्हीकल यानि कि ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं कि अगर रविवार को किसी ने गुरुग्राम में ड्रोन उड़ाया तो उस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत डीसी के आदेशों की उल्लंघना करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।