Railway News: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे विभाग की ओर से सौगात दी गई है। अंबाला रेल मंडल में महाकुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बठिंडा से प्रयागराज के लिए, अंबनदौरा से प्रयागराज और तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए स्पेशल गाड़ियां शुरू की है। इसमें 8 पेयर चलाए जा रहे हैं। इसके लिए रिजर्व और अनरिजर्व सर्विस दोनों को शामिल किया गया है। ये गाड़ियां महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी। वहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
15-20 दिन पहले जारी की थी नोटिफिकेशन
अंबाला के डीसीएम ने बताया कि रेलवे ने करीब 15-20 दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी थी, जिससे यात्री प्लानिंग के साथ यात्रा कर सके। यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेल्प यू डेस्क बनाए गए हैं। स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस तैनात की गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, जिससे किसी को कोई परेशानी आ रही हो। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसी शिकायत आती है, तो उसको जीआरपी और आरपीएफ देख लेती है।
Railway News