Gurugram News Network – धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को अदालत में पेश करने गए ACP को अदालत को सैल्यूट करने में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया। अदालत ने ACP के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा ट्रेनिंग पर भेजने के आदेश दिए हैं। अदालत ने इस बारे में पुलिस कमिश्नर को भी आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, आठ फरवरी को ACP नवीन शर्मा अपनी टीम के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी अनिल को अदालत में पेश करने पहुंचे थे।आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जब वह जाने लगे तो उन्होंने दो उंगलियों से न्यायाधीश को सैल्यूट किया। अदालत ने जब ACP से इस तरह सैल्यूट करने के तरीके के सीखने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन तरीके से सैल्यूट करना सीखा है।
अदालत के सवाल पर ACP ने कहा कि उनकी शर्ट टाइट थी, जिसके चलते वह ठीक से सैल्यूट नहीं कर पाए, इसके बाद अदालत ने पंजाब पुलिस रूल्स 1934 का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी वर्दी में किसी अदालत में प्रवेश करते समय, जब अदालत चल रही हो, अदालत को सैल्यूट करेगा, भले ही उस समय ऐसी अदालत में अध्यक्षता करने वाले न्यायिक अधिकारियों की रैंक या स्थिति कुछ भी हो।
इसके बाद अदालत ने कहा कि उन्हें नियमों और प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक करते हुए उचित रूप से प्रशिक्षित करने की जरूरत है। अदालत ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मामले की रिपोर्ट अदालत में जमा करने के लिए कहा है। अब इस मामले में DCP West करण गोयल जल्द ही रिपोर्ट देंगे।