समझौता कराया तो PSO ने दी जान से मारने की धमकी
Gurugram News Network- दो पक्षों का विवाद सुलझा कर उनमे समझौता कराना युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव के जी का जंजाल बन गया। उनके ही PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ) ने ही उन्हें गोली मारने की धमकी दे दी। प्रदेश सचिव ने इसकी शिकायत बादशाहपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज़ कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामगढ़ निवासी कुलदीप गुर्जर युवा कांग्रेस में प्रदेश सचिव हैं। बावल निवासी भूपेश उर्फ़ भूपेंद्र उनका PSO था जिसने 15 दिन पहले नौकरी छोड़ दी थी। भूपेश का गांव रिठौज निवासी सुरेंद्र से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर उन्होंने दोनों पक्षों को बैठकर उनका समझौता करा दिया। इसके बाद कुलदीप व ओमप्रकाश सोहना रोड BSF के सामने बने अपने ऑफिस आ गए। इसके बाद उन्हें भूपेश ने फोन कर गाली देनी शुरू कर दी। मना करने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि भूपेश हथियार भी है. ऐसे में भूपेश उन जानलेवा हमला भी कर सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।