गुरुग्राम की 15 सड़कों और चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव पास
Gurugram News Network – गुरुग्राम में आज गुरुग्राम नगर निगम की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फैसला लिया गया है कि गुरुग्राम की विभिन्न 15 सडक़ों एवं चौराहों का नामकरण का प्रस्ताव पास कर दिया गया ।
इनमें सैक्टर-71 व 73 डिवाईडिंग रोड़ व फाजिलपुर-बहरामपुर रोड़ चौराहे का नामकरण राव विजयवीर के नाम से करने, खाटूश्याम मंदिर वजीराबाद से लेकर ढ़ाणी चौक तक स्वतंत्रता सेनानी किशनलाल यादव के नाम से करने, गांव खांडसा की हरीजन चौपाल का नाम अंबेडकर चौपाल करने व नाहरपुर रूपा में वृद्धाश्रम का नाम अंबेडकर भवन करने, हीरो होंडा चौक से बसई चौक तक की सडक़ का नाम कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव के नाम से करने, सैक्टर-32 व 39 झाड़सा मार्ग का नाम दीनबंधु सर छोटूराम मार्ग करने, हीरो होंडा चौक का नाम एकलव्य के नाम से करने का प्रस्ताव पास किया गया ।
इसी प्रकार सैक्टर-42 के मकान नंबर 420 के पास स्थित पार्क का नाम स्व. आरएस राठी के नाम से करने, बसई रोड़ से फिरोजगांधी कॉलोनी-1 के मार्ग का नाम महर्षि वाल्मिकी मार्ग करने, फिरोजगांधी कॉलोनी-1 के बड़े पार्क का नाम डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से करने, खांडसा रोड़ से 4/8 मरला मार्ग के बीच में पडऩे वाले चौक का नाम भगवान परशुराम चौक करने, सैक्टर-9 व देवीलाल कॉलोनी के बीच स्थित बड़े पार्क का नाम शहीद उधम सिंह पार्क करने, वजीराबाद मार्केट से आर्टिमिस रोड़ वजीराबाद एंट्री का नाम राव बालाकिशना करने, जैकबपुरा रोड़ का नामकरण स्व.चौधरी मनोहर सिंह आजाद मार्ग तथा अंबेडकर चौक इंद्रा कॉलोनी से कन्हैयी चौक तक सडक़ का नाम कप्तान कप्तान गणपत राम यादव करने का प्रस्ताव शामिल है।