25 छात्र बनेंगे सैनिक, NCC में हुआ सिलेक्शन
Gurugram News Network – गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 25 छात्रों को अब सैनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेक्टर-89 स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के 25 छात्रों का नेशनल कैडेट्स कोर (NCC) में सिलेक्शन हुआ है। इन्हें दो साल तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
5 हरियाणा बटालियन NCC गुरुग्राम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जसवीर सिंह के निर्देशानुसार छात्रों को सेलेक्ट करने के लिए परीक्षण किया गया था। इसमें लिखित व शारीरिक परीक्षण लिया गया। इस परीक्षण में भाग लेने के लिए 120 छात्र पहुंचे थे। इसमें परीक्षण के उपरांत 25 कैडेट्स को सिलेक्ट किया गया है। इसमें 17 लड़के व 8 लड़कियां शामिल हैं।
NCC ऑफिसर ऋषि कांत मिश्रा और 5 हरियाणा बटालियन गुरुग्राम के एनसीसी इंस्ट्रक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि सिलेक्ट हुए इन कैडेट्स को दो साल तक सैनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें ड्रिल इत्यादि का परीक्षण दिया जाएगा।