Gurugram News Network – गुरुग्राम में सड़कों पर प्राइवेट बस चालक गुंडागर्दी करते हुए चलते हैं । ताजा मामला सामने आया है सोहना रोड़ पर आरिया मॉल के सामने जहां वीरवार सुबह करीब दस बजे गुरुग्राम से सोहना रूट पर चलने वाली सिटी बस ड्राइवर से प्राइवेट बस चालक और परिचालक ने लाठी डंडो से मारपीट की और ये मारपीट केवल सवारी को बिठाने को लेकर की गई । पूरे मामले में बादशाहपुर थाने में शिकायत भी दी गई लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते शिकायत वापिस ले ली गई लेकिन ये पूरी घटना सिटी बस में लगे सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई ।
सीसीटीवी कैमरों के टाइम के हिसाब से करीब सुबह सवा दस बजे जब GMCBL सिटी बस रुट नंबर 218 गुरुग्राम से सोहना बस स्टैंड के लिए जा रही थी लेकिन जब ये बस सोहना रोड़ पर आरिया मॉल के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही प्राइवेट बस चालक ने सिटी बस के आगे अपनी बस रोक दी और प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर नीचे उतर कर आए और आते ही सिटी बस के ड्राइवर संदीप से मारपीट करने लगे । सिटी बस के कंडक्टर ने बीच बचाव किया तो प्राइवेट बस के आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर सिटी बस से नीचे उतर गए ।
लेकिन कुछ ही सेकेंड्स के बाद प्राइवेट बस का कंडक्टर अपने साथ लाठी डंडे लेकर आया और सिटी बस में जबरदस्ती चढ गया और डंडे से सिटी बस के ड्राइवर पर हमला बोल दिया । इस बीच सिटी बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने अपनी आत्मरक्षा में प्राइवेट बस के आरोपी कंडक्टर को धर दबोचा और उससे डंडा छीन लिया और उसे धक्का देकर बस से बाहर भगा दिया । आरोप है कि इस दौरान प्राइवेट बस के आरोपी कंडक्टर ने सिटी बस में तोड़फोड़ भी की ।
पुलिस को दी गई सिटी बस के ड्राइवर द्वारा शिकायत के अनुसार प्राइवेट बस चालक ने सवारी को बिठाने से नाराज था और इसी को लेकर उसने हमला किया । जब आरोपी ड्राइवर को कंडक्टर वहां से भागने लगे तो सिटी बस के ड्राइवर को जान से मारने की धमकी भी देकर गया कि तू सोहना बस स्टैंड पहुंच तेरे को वहीं मार दूंगा । इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है ।
ये पूरा मामला गुरुग्राम पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस पूरे मामले में राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है जबकि पुलिस ने रोजनामचे में जरुर ये मामला दर्ज कर लिया है । वहीं जब GMCBL डिपो मैनेजर अरुण शर्मा से बात की गई तो उन्होनें बताया कि शिकायत दी गई है, शिकायत वापिस लेने की जानकारी उनके पास नहीं है ।