पुलिस ने दबोच लिए कस्टडी से फरार होने वाले कैदी
Gurugram News Network – पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार होने वाले दोनों कैदियों को अपराध शाखा ने काबू कर लिया है। आरोपियों को देर रात तक गुरुग्राम लाया जाएगा। इस मामले में एस्कॉर्ट गार्द के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस ने इन दोनों कैदियों को भी 48 घंटे में ही काबू कर लिया है।
उधर, फरार होने में कैदियों की मदद करने वाले आरोपी अरविंद और अजय ने पूछताछ में बताया कि राकेश ने सोमवार को फोन कर बुलाया था और उसे ने ही कस्टडी से फरार होने का अभिजीत के साथ मिलकर प्लान बनाया था। आरोपी अभिजीत गंभीर बीमारी से ग्रस्त है ऐसे में उसे जेल से फरार होने के लिए बाहर निकलने का बहाना मिल गया था।
बता दे कि सोमवार को भोंडसी जेल में बंद कैदियों को इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल से वापस भोंडसी जेल ले जाना था। ऐसे में दोनों कैदियों को एस्कॉर्ट गार्द में तैनात हवलदार नीशु, अनिल और सिपाही नवीन सरकारी गाड़ी में जेल से लेकर निकले। उसके बाद दोनों आरोपियों से मिलीभगत कर तीनों पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-56 की रेड लाइट के पास सरकारी गाड़ी से नीचे कैदियों के साथ उतर गए। निजी गाड़ी से लेकर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज करवाया। वहां से निजी गाड़ी में दोनों आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी सेक्टर-38 स्थित ग्रीन -टी ओयो होटल में लेकर पहुंचे। वहां पर पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को कमरे में बैठे,तभी पुलिसकर्मियों को बातों में उलझाया और दोनों आरोपी स्कूटी से सोहना रोड़ की तरफ फरार हो गए।