इंतज़ार हुआ खत्म, 12 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे Delhi Mumbai Expressway का उद्घाटन
Gurugram News Network – देश के सबसे लंबे Delhi Mumbai Vadodara Expressway Green Corridor जल्द ही खुलने वाला है और इसकी सौगात देशवासियों को मिलने वाली है । जल्दी ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गाड़िया फर्राटा भर सकेंगी । दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को शुरु कर करने की तारीख का एलान कर दिया गया है । आने वाली 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कराया जाएगा । सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देशवासियों को दी है । हालांकि पहले इसके शुरु करने की तारीख 4 फरवरी तय की गई थी लेकिन प्रधानमंत्री के समय में परिवर्तन के चलते अब इसका 12 फरवरी को विधिवत तरीके से उद्घाटन किया जाएगा ।
इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली से दौसा तक लगभग 220 किलोमीटर का हिस्सा बनकर पूरी तरह तैयार है । इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी जिसकी वजह से दिल्ली से दौसा तक की 220 किलोमीटर की दूरी को मात्र 2 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा ।
आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होने वाला है । साथ ही ये 8 लेन का होगा जिसको कि समयानुसार 12 लेन का किया जा सकता है । दुनिया में अभी तक इतना लंबा एक्सप्रेसवे 12 लेन का नहीं है । इस एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब एक लाख करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है । वैसे अनुमान है कि दिल्ली से मुंबई तक इस पूरे कॉरिडोर को दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद दिल्ली से मुंबई के बीच की 1380 किलोमीटर की दूरी को मात्र 12 घंटो में ही पूरा कर लिया जाएगा ।
इस एक्सप्रेसवे पर रेस्ट्रोरेंट, रेस्टरुम, शॉपिंग मॉल, होटल जैसी सुविधाएं होने वाली है । हरियाणा के हिस्से पर करीब 11 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा । इस एक्सप्रेसवे के शुरु होने के बाद दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर ट्रैफिक का दबाव बेहद कम हो जाएगा और लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल जाएगी ।