एम्बुलेंस के रेट किए तय, अब लिए ज़्यादा पैसे तो ख़ैर नहीं RTA को दिए अधिकार
Gurugram News Network – हरियाणा में बढते कोरोना के मामलों के बीच प्रदेशभर में निजी एंबुलेंस चालकों ने अपनी मनमानी शुरु कर दी थी जिस पर रोक लगाने के लिए NHM ने बड़ा आदेश जारी किया है । निजी एंबुलेंस चालकों की इस मनमानी को गुरुग्राम न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था VIDEO https://youtu.be/d9JTdTHnDAs इस लूटमारी के अब नेशनल हेल्थ मिशन यानि की NHM ने आदेश जारी किए हैं जिससे कि निजी एंबुलेंस चालकों की मनमानी लगाम लगाई जा सके ।
NHM ने आदेश जारी किए हैं कि अब कोई भी एंबुलेंस चालक तय निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेगा को उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी । NHM ने अपने आदेशों में एंबुलेंस चालकों के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं । जिसमें एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 15 रुपए प्रति किलोमीटर और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के लिए 7 रुपए प्रति किलोमीटर रेट रहेगा । अगर इससे ज्यादा पैसे कोई एंबुलेंस चालक चार्ज करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी ।
ज्यादा पैसे लेने वालों के खिलाफ अगर कोई शिकायत करता है तो एंबुलेंस चालक और मालिक के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा, एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा, एंबुलेंस को जब्त करने के साथ साथ मालिक या ड्राइवर पर 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा का फाइन भी किया जाएगा ।
एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए RTA को अधिकार दे दिए गए हैं । गुरुग्राम RTA सचिव धारणा यादव ने बताया कि निजी एंबुलेंस के लिए जो रेट तय किए गए हैं उसमें चाहे कोविड मरीज़ ले जाया जाए या फिर एक्सीडेंट में घायल सभी के लिए एक ही रेट होंगे । धारणा यादव ने कहा कि अगर उनके पास एंबुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी । धारणा यादव ने कहा कि निजी एंबुलेंस चालक अगर किसी से तय रेट से ज्यादा पैसे लेता है तो वो उसके ऑफिस में शिकायत कर सकता है जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा । शिकायत ई-मेल के जरिए की जा सकती है । अगर गुरुग्राम में आपसे भी कोई एंबुलेंस चालक तय रेट से ज्यादा पैसे मांगता है तो आप इस ई-मेल पर शिकायत कर सकते हैं – rta.grg@hry.nic.in
या फिर आप गुरुग्राम के मिनी सचिवालय में RTA ऑफिस में भी शिकायत कर सकते हैं ।