कोरोना को रोकने के लिए 15 अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – गुरूग्राम जिला में कोविड महामारी के संक्रमण को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए गुरूग्राम जिला प्रशासन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ताकि कोविड प्रबंधन में किसी प्रकार की चूक ना रहे।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. यश गर्ग ने 15 अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं जिसके अनुसार मानेसर नगर निगम के आयुक्त मनीष शर्मा को सरकारी तथा प्राईवेट अस्पतालों में कोविड मरीजो के लिए बैड तथा वैंटिलेटर प्रबंधन के कार्य का सुपरविजन करने का दायित्व दिया गया है। इस कार्य में जिला परिषद गुरूग्राम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी मनीषा शर्मा उनका सहयोग करेंगी। इसी प्रकार, गुरूग्राम के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेंद्र यादव को कोविड मरीजो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग, पीएचसी स्तर पर लगाई गई रैपिड रिस्पोंस टीमों के कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य पर निगरानी, इन टीमों की मदद करना, कान्टेक्ट ट्रेसिंग का डाटा एकत्रित करना तथा हाई रिस्क कान्टेक्ट वाले लोगों की सैंपलिंग करने के कार्य पर निगरानी रखने का दायित्व दिया गया है। उनके इस कार्य में एचएसवीपी के संपदा अधिकारी-प्रथम विकास ढांडा सहयोग करेंगे।
आदेशों में मण्डलायुक्त कार्यालय में ओएसडी श्रीमति अंजु चैधरी को एंबुलैंस फलीट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य में हरियाणा राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपों के महाप्रबंधक कुलबीर ढाका उनका सहयोग करेंगे। इसी प्रकार, नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर को टैस्टिंग लैब के साथ संपर्क करके सही डाटा समय पर अपलोड करने, कोविड के कंफर्म केसों को कॉल करवाने, फिर उस डाटा को संबंधित पीएचसी को भिजवाने, प्रतिदिन बुलेटिन जारी करने और पोर्टल पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग डाटा को अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस कार्य में नगर निगम के सिविल सर्जन डा. आशीष सिंगला उनका सहयोग करेंगे। जिला के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार और प्रशिक्षणाधीन आईएएस हितेष मीणा को अस्पतालों को केस रेफर करने तथा होम आइसोलेशन व अनपेड क्वारनटाइन में रह रहे मरीजों को प्रतिदिन कॉल करवाने की जिम्मेदारी दी गई है ।
नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह और जीएसटी के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सतबीर सिवाच को सरकारी तथा अनपेड सुविधाओं का प्रबंधन और पेड आइसोलेशन सुविधाओं के साथ तालमेल रखने की जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-3 हरिओम अत्री तथा नागरिक अस्पताल गुरूग्राम के डा. अनुज को मैडिकल सप्लाई के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है।