Gurugram News Network – दहेज के लिए विवाहिता की बलि चढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर विवाहिता को दहेज के लिए मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। मृतक छह माह की गर्भवती थी। सेक्टर-18 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बल्लभगढ़ के रहने वाले विनोद ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सपना की शादी सरहौल के रहने वाले राहुल से नवंबर 2020 में की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था, लेकिन राहुल व उसके परिवार वाले दहेज से खुश नहीं थे। वह लगातार 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। वह सपना को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
विनोद ने पुलिस को बताया कि राहुल और उसके परिवार वालों ने सपना को मायके जाने से रोक दिया था। इतना ही नहीं वह न तो सपना की उसके माता-पिता से फोन पर बात कराते थे और न ही कोई मैसेज करने देते थे। यहां तक कि राहुल के परिवार वालों ने सपना को भाई दूज पर मायके जाने से भी रोक दिया था। रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सपना की मौत हो गई है। इस पर वह राहुल व उसके परिवार द्वारा बताए अनुसार फाॅर्टिस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल व उसके परिवार द्वारा मारी गई अंदरूनी चोटों के कारण ही सपना की मौत हुई है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर राहुल समेत उसकी मां व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।