Gurugram News Network – यदि आप भी अपनी गाड़ी किसी दूसरे को प्रयोग करने के लिए देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपकी गाड़ी वह दूसरे को बेच दे और जब भी आप गाड़ी वापस मांगों तो वह आपको हर बार टाइम दे दे। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में दिनेश कुमार ने बताया कि उसका भाई गुरुग्राम पुलिस में तैनात है और वह अपने भाई के साथ पुलिस लाइन के टावर एम में रहता है। उसने पलवल के रहने वाले योगिंद्र से एक XUV500 खरीदी थी। इसके लिए उसने पौने 9 लाख रुपए की पेमेंट की थी। गाड़ी खरीदते वक्त उसने सभी दस्तावेज लेने के साथ ही सेल लेटर भी साइन करा लिए थे। अब गाड़ी की किस्त खत्म होने के बाद योगिंद्र ने उससे दो दिन प्रयोग करने के लिए गाड़ी वापस ली थी।
आरोप है कि चार महीने से वह गाड़ी वापस करने के नाम पर बहाने बना रहा है। इस पर उसने परिवहन विभाग में जाकर जांच कराई तो पता लगा कि उसने गाड़ी की अगस्त 2022 में एनओसी निकलवा ली और यह गाड़ी किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। इस बारे में बात करने के लिए जब उसने योगिंद्र को फोन किया तो उसने पहले धमकी दी और बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर दिनेश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।