Gurugram News Network – कार्य में अक्सर ठेकेदार लापरवाही तो बरतते हैं और इस लापरवाही में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसी ही एक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण फर्रुखनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां ठेकेदार की लापरवाही से एक पुलिसकर्मी की ही जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक खंडेवला गांव निवासी सेना से सेवानिवृत्त 54 वर्षीय यदवीर सिंह हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे। वे गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में तैनात थे। शनिवार रात आठ बजे ड्यूटी खत्म कर वह वापस घर जा रहे थे।रास्ते में खंडेवला से डेढ़ किलोमीटर पहले जटोला के पास दस फीट गहरे गड्ढे में वह बाइक समेत जा गिरे। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देखकर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और पटौदी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने मेदांता अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई अनिल ने पुलिस को बताया कि खंडेवला से जाटोला रोड पर सिंचाई विभाग द्वारा नहर बनवाई जा रही है। इस कार्य को ठेकेदार के जरिए करवाया जा रहा है। ठेकेदार कंपनी ने सड़क पर न तो कोई साइन बोर्ड लगाया हुआ है और न ही मार्ग को बंद किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक ने बताया कि यह कार्य कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस लापरवाही के लिए ठेकेदार के खिलाफ सिंचाई विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी।