Gurugram News Network – सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति ने कार चढ़ा दी। इस घटना में सिपाही घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-53 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सिपाही रमेश ने बताया कि वह गुरुग्राम पुलिस के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है। सोमवार को वह AIT चौक सेक्टर-54 पर अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद था। यहां नाकाबंदी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इसके लिए नाका लगाकर वाहनों को जांच के लिए रोका भी जा रहा था। जब पुलिस टीम जांच कर रही थी तो एक वैगनआर कार आई जिसके चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय नाकाबंदी देखकर पहले तो गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ लिया, लेकिन इसी दौरान नाके के पास मौजूद सिपाही रमेश को टक्कर मार दी।
वारदात के बाद आरोपी रुकने की बजाय मौके से गाड़ी को तेजी से भगाकर फरार हो गया। इस दौरान साथी पुलिसकर्मियों ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। रमेश को घायल अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।