किराएदार रखने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस घर घर जाकर कर रही चेकिंग
Gurugram News Network – अगर आप भी गुरुग्राम में पीजी या गेस्ट हाउस चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योकि कहीं ऐसा ना हो कि पैसों के लालच में आप भी ऐसी गलती कर बैठे और एक छोटा सा काम नहीं किया तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है । दरअसल नियम के अनुसार आपके गेस्ट हाउस में या पीजी में कोई विदेशी गेस्ट ठहरता है तो आपको इसकी जानकारी सी फॉर्म के जरिए गुरुग्राम पुलिस को देनी होती है लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया और चेकिंग के दौरान आप पकड़े गए तो आपके खिलाफ ना केवल केस दर्ज किया जाएगा बल्कि आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी ।
गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे ही पीजी पर रेड की जिसमें विदेशी लोगों को रुम दिया गया था लेकिन उनसे सी फॉर्म नहीं भरवाया गया और पुलिस को जानकारी नहीं दी गई जिस आधार पर बादशाहपुर पुलिस थाने में पीजी संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर में नीलकंठ कॉलोनी में आरके पीजी के नाम से गेस्ट हाउस चलाया जा रहा है जिसे राजस्थान का रहने वाला ख्याली राम चलाता है । पुलिस ने जब यहां पर चेकिंग की तो पता चला कि यहां पर दो विदेशी नागरिक बिना पुलिस को सूचित किए ठहराए हुए थे ।
जब पुलिस ने विदेशी नागरिकों के कागजात चेक किए तो उनके पास ना तो पासपोर्ट मिला और ना ही वैध वीजा मिला जिस आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने पीजी संचालक ख्याली राम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । गुरुग्राम में ऐसे हजारों अवैध पीजी चलाए जा रहे हैं जो इस तरह विदेशी लोगों को बिना दस्तावेज चेक किए अपने यहां ठहराते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है । इनमें से सैंकड़ो गेस्ट हाउस तो रसूखदार लोगों के हैं जो सरकारी अधिकारियों से सांठ गांठ करके अवैध रुप से ये धंधा कर रहे हैं ।
नियमों के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक को केवल विदेशी लोगों के दस्तावेज ही नहीं बल्कि अपने यहां कोई भारतीय किराएदार भी रखना हो तो उसकी पुलिस वैरिफिकेशन कराना बेहद ही जरुरी है लेकिन गुरुग्राम में ऐसे ना जाने कितने ही किराएदार हैं जिनकी गेस्ट हाउस संचालकों ने पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराई है और अक्सर इस तरह के लोग ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं । ऐसे में आने वाले मार्च के महीने में गुरुग्राम के अंदर होने वाली G20 की बैठक के लिए भी खतरा हो सकते हैं ।