नोटिस मिलने के बाद Google ने Play store से हटाए दो ऐप
साइबर ठगी रोकने के लिए पुलिस ने भेजा था आईटी एक्ट के तहत नोटिस
Gurugram News Network-साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस के नोटिस पर संज्ञान लेते हुए Google ने play store से दो ऐप को हटा दिया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत गूगल को नोटिस भेजा था। जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से इन्वेस्टमेंट बेस्ड ऐप एफएचटी और एसएस-एक्आट्रेड ऐप को हटा दिया।
Google प्ले स्टोर पर मौजूद इन्वेस्टमेंट बेस्ड ऐप एफएचटी और एसएस-एक्आट्रेड ऐप को माध्यम बनाकर साइबर ठग लोगों को अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर रुपए इन्वेस्ट करवाकर उनके साथ ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि एफएचटी ऐप को करीब 1 लाख 55 हजार लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया था।
एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार कार्य करते हुए साइबर क्राइम वेस्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की पुलिस टीम ने साईबर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गूगल के नोडल अधिकारी को धारा 79(3)(बी) आईटी एक्ट के तहत नोटिस भेजकर उपरोक्त ऐप के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए लिखा गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस पर संज्ञान लेते हुए गूगल द्वारा दोनों ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया।