MCG के साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने ढूंढा दिव्या हत्याकांड में प्रयोग किया हथियार
पालम विहार के पास कूड़े करकट के ढेर में फेंका गया था हथियार, अब तक छह आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
Gurugram News Network-मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। दिव्या पाहुजा का शव मिलने के बाद अब पुलिस को वारदात में प्रयोग किया गया हथियार भी मिल गया है। आरोपी ने हथियार को पालम विहार के पास कूड़े करकट में फेंक दिया था। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद अब नगर निगम के कर्मचारियों के साथ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने वारदात मेंं प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है। इसमें पुलिस को एक कारतूस भी मिला है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि 3 जनवरी को गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-14 थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल सिटी पॉइंट में एक युवती की हत्या कर दी गई है जिसका शव कमरा नंबर 111 में पड़ा हुआ है। यहां जब पुलिस पहुंची तो शव नहीं था। पहले तो पुलिस मामले में टाल मटौल कर चली गई, लेकिन दो घंटे बाद जब पुलिस वापस आई और दोबारा छानबीन की तो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने आया कि एक युवती का शव कंबल में लपेटकर ले जाया गया है जिसे बीएमडब्ल्यू गाड़ी के जरिए ठिकाने लगाया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में जांच की तो सामने आया कि होटल संचालक अभिजीत ने गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड को गोली मार दी है। उसके शव को होटल के दो कर्मचारियों के माध्यम से बीएमडब्ल्यू गाड़ी में रखवाया गया और अभिजीत के दोस्त बलराज गिल और रवि बंगा को इस शव को ठिकाने लगाने के लिए दे दिया। मामले में पुलिस ने अभिजीत सहित होटल से शव को बाहर निकालने वाले दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में अभिजीत की एक अन्य गर्लफ्रेंड मेघा को भी गिरफ्तार किया जिसने हथियार को छिपाने में उसकी मदद की थी।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को पटियाला से बरामद कर लिया था, लेकिन इसमें शव नहीं था। इसके साथ ही वारदात में संलिप्त बलराज गिल और रवि बंगा का भी कुछ पता नहीं लगा था। मामले में पुलिस ने करीब 8 दिन बाद बलराज को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जिसने अभिजीत को हथियार उपलब्ध कराया था। बलराज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद दिव्या के शव की तलाश पटियाला की भाखड़ा नहर में शुरू की तो करीब 150 किलोमीटर दूर दिव्या का शव टोहाना में बरामद हो गया। इसके बाद से पुलिस हथियार की तलाश कर रही थी। अब तक मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक अन्य आरोपी रवि बंगा अभी भी फरार चल रहा है।