दिल्ली गुरुग्राम के बीच फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, PM मोदी जून में कर सकते हैं Dwarka Expressway का उद्घाटन
Gurugram News Network – दिल्ली और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का विधिवत शुभारंभ जून में कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तैयारी शुरू कर दी है। शुभारंभ से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे।
खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास बनाए जा रहे क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का कार्य भी 15 मई तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दिल्ली में महिपालपुर के पास शिव मूर्ति के नजदीक भी फ्लाईओवर बनाए जाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है जिसके भी मई के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। गुरुग्राम में एक्सप्रेस-वे निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। लाइट लगाने से लेकर रंग रोगन किए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके भी 15 मई तक पूरा होने की उम्मीद है। इस कार्य के पूरा होते ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर सकते हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ करने का प्लान बनाया जा रहा है।
गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वह इस सप्ताह द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। साथ में NHAI के अधिकारी भी रहेंगे। फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस एक्सप्रेस-वे का 18.9 किमी भाग गुरुग्राम में और 10.1 किमी दिल्ली में पड़ता है। इसमें से 23 किमीभाग एलिवेटेड और चार किमी टनल बनाई जा रही है। वहीं NHAI के अधिकारियों की मानें तो द्वारका एक्सप्रेस-वे से पालम एयरपोर्ट के लिए 3.6 किमी लंबी सुरंग बनाई जा रही है।