बड़ी लापरवाही – Signature Global Society में दूसरे दिन भी गिरा प्लास्टर, एक घायल, DTP ने जारी की चेतावनी
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा दिए गए इस नोटिस को कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि शुक्रवार सुबह भी Signature Global Solera Society के टॉवर A2 के 8वें फ्लोर में सीढियों पर अचानक प्लास्टर गिर गया जिसमें इसी टॉवर में रहने वाले विकास डबास गंभीर रुप से घायल हो गए
Gurugram News Network – गुरुग्राम में बनी बड़ी बड़ी रिहायशी इमारते एक बार फिर से खतरे में आ गई है । लगातार गुरुग्राम में रियाहशी इमारतों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं बढ गई हैं । ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिल्डरों ने इन इमारतों के बनाने में कोई बड़ी लापरवाही बरती है । गुरुग्राम के सेक्टर 107 की Signature Global Solera Society में लगातार दूसरे दिन भी प्लास्टर गिरने की घटनाएं जारी हैं । शुक्रवार को भी इसी सोसाइटी की सीढियों का प्लास्टर गिर गया जिसकी वजह से एक रेजिटेंड बुरी तरह जख्मी हो गया । दो दिन पहले भी इसी सोसाइटी के चार फ्लैट्स के छज्जे से प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी जिसमें नीचे खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए थे । अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सिग्रनेचर ग्लोबल बिल्डर को प्लास्टर गिरने के मामले में नोटिस जारी किया है ।
दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 107 में Signature Global Solera Society लगभग चार साल पहले बनकर तैयार हुई जिसके बाद यहां पर लोग शिफ्ट होना शुरु हो गए । इस सोसाइटी में 1500 से ज्यादा फ्लैट्स हैं जिनमें करीब 1200 से ज्यादा परिवार रहते हैं । बुधवार रात इसी सोसाइटी के चार फ्लैट्स के छज्जे का प्लास्टर नीचे कॉमन एरिया में गिर गया । गनीमत रही कि जिस जगह प्लास्टर गिरा वहां खेल रहे बच्चे कुछ देर पहले ही वहां से निकले थे ।
बुधवार रात हुई घटना के बाद टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने बिल्डर को नोटिस जारी कर उनकी जिम्मेवारी गिनवाईं और नोटिस में कहा कि इमारत से प्लास्टर गिरना बिल्डर की लापरवाही है इस लापरवाही पर विभाग ने 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा हैं । साथ ही विभाग ने बिल्डर को आने वाले 15 दिनों के अंदर सोसाइटी की बालकनियों, अन्य जगहों से प्लास्टर गिरने संबंधी और रखरखाव संबंधी मुद्दों पर ध्यान देने की हिदायत दी है । अगर इस मामले में कोई और चूक पाई जाती है तो उसके बाद बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा दिए गए इस नोटिस को कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि शुक्रवार सुबह भी Signature Global Solera Society के टॉवर A2 के 8वें फ्लोर में सीढियों पर अचानक प्लास्टर गिर गया जिसमें इसी टॉवर में रहने वाले विकास डबास गंभीर रुप से घायल हो गए । इस सोसाइटी में लगातार हो रहे इस तरह की प्लास्टर गिरने के हादसों के बाद सभी निवासियों में डर का माहौल है कि कहीं अगला हादसा किसी और के साथ ना हो जाए ।
सिग्नेटर ग्लोबल के प्रवक्ता इस मामले में अपना बयान जारी कर कहा है कि “सिग्नेचर ग्लोबल ने 2018 में सोसायटी का कब्जा सौंप दिया और डेढ़ महीने पहले हमने इसे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सौंप दिया । सोलेरा का स्ट्रक्चरल ऑडिट पूरा हो चुका है । हम हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को स्वीकार करते हैं, जिसमें बारिश के मौसम के कारण प्लास्टर का एक छोटा टुकड़ा गिर गया था । एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट इकाई होने के नाते, सिग्नेचर ग्लोबल सभी क्षेत्रों में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और आश्वासन देता है कि अगले कुछ दिनों में आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा।“
गुरुग्राम में सोसाइटियों के प्लास्टर गिरने की ये कोई पहली घटना नहीं हैं बल्कि इससे पहले भी कई बार गुरुग्राम की अलग अलग सोसाइटियों में इस तरह की घटनाएं होती रहीं हैं लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आजतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए । इस तरह की घटनाओं से ये भी लगता है कि बिल्डर्स ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया हो ।