Gurugram News Network –पटौदी के सब डिविजनल अस्पताल में शनिवार दोपहर को उस वक्त हंगामा हो गया जब डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के बीच बहस हो गई। बात यही नहीं थमी बल्कि अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा पैरा मेडिकल स्टाफ ऑपरेशन थियेटर में जूते पहनकर घुस गया। जिस वक्त प्रदर्शनकारियों ने यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया उस वक्त एक गर्भवती का ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान डॉक्टर को ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा और जूते पहनकर ऑपरेशन थियेटर में घुसे प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला गया। वहीं, मामले की जानकारी जब सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव को लगी तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। सिविल सर्जन का कहना है कि मामले की जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पटौदी अस्पताल के एसएमओ के ट्रांसफर के विरोध में पैरा मेडिकल स्टाफ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठा है। शुक्रवार को अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं को लाया गया था। जिनका गर्भवती का शनिवार सुबह ऑपरेशन किया जाना था। शनिवार सुबह पहली गर्भवती का ऑपरेशन किया जा रहा था कि इस दौरान एनेस्थीसिया के डॉक्टर व स्टाफ नर्स की बहस हो गई जिसके बाद स्टाफ नर्स ने ऑपरेशन बीच में ही छोड़ दिया और बाहर चली गई। इस दौरान दूसरे ऑपरेशन टेकनीशियन को बुलाकर ऑपरेशन को पूरा कराया गया।
इसके बाद जब दूसरा ऑपरेशन किया जा रहा था तो धरने पर बैठा पैरा मेडिकल स्टाफ जूते पहने हुए जबरन ऑपरेशन थियेटर में घुस गया और हंगामा करने लगा। डॉक्टर को बीच में ही ऑपरेशन रोककर प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालना पड़ा। अस्पताल में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मीडिया कर्मियों से भी पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को ऑपरेशन थियेटर में जाने की अनुमति नहीं होती।
अस्पताल के स्टाफ को भी अपने जूते-चप्पल ऑपरेशन थियेटर के बाहर ही उतारने होते हैं। थियेटर को डिसइंफेक्ट किया जाता है ताकि मरीज को इंफेक्शन न हो, लेकिन शनिवार को जब पैरा मेडिकल स्टाफ ने ऑपरेशन थियेटर में हंगामा किया तो वह सभी जूते- चप्पल पहनकर ही अंदर प्रवेश कर गए। मामले में गर्भवती महिला के परिजनों व अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दी है। इसके अलावा सिविल सर्जन ने भी मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।