वैध कॉलोनियों का जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन, चुनाव के बाद होंगे विकास कार्य
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू हो पाएंगे विकास कार्य, नोटिफिकेशन में देरी के कारण नहीं तैयार हो पाई डीपीआर
Gurugram News Network – हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में नियमित की गई कॉलोनियों में विकास कार्यों में अभी विलंब होगा। इन कॉलोनियों को नियमित किए जाने की घोषणा भले ही एक महीने पहले कर दी गई हो, लेकिन इनका नोटिफिकेशन पिछले सप्ताह जारी किया गया है। इसके कारण इन कॉलोनियों में विकास कार्य किए जाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है।
जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है। ऐसे में इनमें कोई भी विकास कार्य अभी नहीं हो पाएंगे। विकास कार्यों के लिए लोगों को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा 13 कॉलोनियों का काम पहले से ही चल रहा है जबकि नगर निगम की प्लानिंग विंग द्वारा 294 में अभी सर्वे चल रहा है। इनका मार्च महीने में ही सर्वे पूरा होने का दावा किया जा रहा है।
नवंबर 2022 में नियमित हुई 13 कॉलोनियों में इस समय रोड, सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइटों के अलावा अन्य विकास कार्य किए पिछले एक साल से चल रहे हैं। इन कॉलोनियों में इसी साल यह काम पूरे हो जाएंगे। इसके बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा 294 अवैध कॉलोनियों का सर्वे नगर निगम ने शुरू कर दिया है। एक एजेंसी को यह काम दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम भी अपने स्तर पर यह काम कर रहा है। सर्वे की रिपोर्ट सरकार के पास भेज दी जाएगी।
नगर निगम के डीटीपी सुमित मलिक ने बताया कि पिछले सप्ताह 23 कॉलोनियों के नियमित होने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अब इंजीनियरिंग विंग इन कॉलोनियों में होने वाले विकास कार्यों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रही है, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के कारण इन सभी कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विकास कार्यों को शुरू किया जा सकेगा।