Gurugram News Network – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के नाम पर लोगों को मैसेज भेजकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इस बारे में जब पीएसओ को पता लगा तो उसने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में राम प्रकाश सांगवान ने बताया कि वह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पीएसओ है। उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर उनकी फोटो लगाई हुई है। उनके सभी दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज कर रुपयों की मांग कर रहा है। इसके कारण उनकी छवि खराब हो रही है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने उनका मोबाइल हैक करने की भी कोशिश की है। लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपी ने उनकी फोटो का भी उपयोग किया हुआ है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।