मेट्रो के नौ स्टेशन के पास पार्क,फूड स्टॉल का लुत्फ उठा सकेंगे यात्री
रेजांगला चौक से लेकर द्वारका तक प्रस्तावित मेट्रो को लेकर इस स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जीएमडीए से आग्रह किया जाएगा कि मुख्य सड़क पर फ्लाईओवर या अंडरपास का निर्माण किया जाए।
Gurugram News Network – गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो रूट के नौ स्टेशन को खास श्रेणी में रखा जाएगा। स्टेशन में इंटरचेंज की सुविधा होगा। यात्रियों की संख्या अधिक होने, आसपास व्यवसायिक गतिविधियां, जोहड़ और पार्क होने के कारण यह स्टेशन 18 स्टेशन से अलग रहेंगे। इन स्टेशन के आसपास पार्क, जोहड़ विकसित किए जाएंगे। इसके आसपास फूड स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों को सुविधा होगी।
जीएमआरएल की योजना के मुताबिक मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप फोर्टिस अस्पताल के पास एक मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली और ओल्ड गुरुग्राम आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। मेट्रो स्टेशन को एफओबी के माध्यम से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के सेक्टर-29 से जोड़ा जाएगा। सेक्टर-29 एक व्यवसायिक सेक्टर है। इसमें 50 से अधिक खाने-पीने के रेस्तरां बने हुए हैं।
जीएमआरएल ने सेक्टर-47 में डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर के समीप मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के प्रस्तावित अंडरपास से जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ शॉपिंग सेंटर से लेकर मेट्रो स्टेशन तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बेहद अधिक रहेगी, जिसके चलते इस स्टेशन को खास की श्रेणी में रखा है।
सुभाष चौक पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। भौंडसी से लेकर राजीव चौक तक प्रस्तावित मेट्रो इस चौक से होकर निकलेगी। ऐसे में यह स्टेशन खास रहेगा। दोनों मेट्रो रूट की योजना को ध्यान में रखते हुए सुभाष चौक पर मेट्रो स्टेशन की इमारत को तैयार किया जाएगा। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित हीरो होंडा चौक से नमो भारत ट्रेन निकलनी है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन और नमो भारत का स्टेशन इस चौक के आसपास तैयार करना है। दोनों को आपस में जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण किया जाएगा।
उद्योग विहार फेज छह के आसपास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के औद्योगिक सेक्टर सेक्टर-37 का पार्ट एक और दो है। इन सेक्टर में एचएसवीपी ने बाजार विकसित करने की योजना भी बनाई है। जीएमआरएल की योजना इस सेक्टर की तरफ मेट्रो स्टेशन का गेट रखने की है। पालम विहार में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन को विशेष रूप से तैयार किया जाएगा।
रेजांगला चौक से लेकर द्वारका तक प्रस्तावित मेट्रो को लेकर इस स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में तैयार किया जाएगा। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जीएमडीए से आग्रह किया जाएगा कि मुख्य सड़क पर फ्लाईओवर या अंडरपास का निर्माण किया जाए।
सेक्टर-23ए में पार्क और जोहड़ हैं। ऐसे में इस स्टेशन के आसपास पार्क को विकसित किया जाएगा। पार्क और जोहड़ की तरफ एक गेट खोला जाएगा तो दूसरा गेट बाजार की तरफ बनाया जाएगा। साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन भी खास रहेगा। यहां रेपिड मेट्रो, नमो भारत और ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का एक्सचेंज स्टेशन बनाया जाएगा।
सेक्टर-101 स्थित मेट्रो स्टेशन द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ है। बसई वैट लेंड भी इस स्टेशन के समीप होगी। वैट लेंड में सर्दियों में हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों का आना-जाना होता है। ऐसे में इस मेट्रो स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए इसका डिजाइन तैयार करवाया जाएगा।
जीएमडीए की तरफ से विस्तृत डिजाइन सलाहकार (डीडीसी) के लिए सिस्टा नामक एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया है। करीब 20 करोड़ रुपये की राशि इसकी एवज में इस कंपनी को दी जाएगी। अगले छह महीने के अंदर इस कंपनी को इन मेट्रो स्टेशन के डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो को लेकर जनरल सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। इस सलाहकार की निगरानी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। 20 नवंबर को इसका टेंडर खुलेगा।