Gurugram News Network – यदि आप अपनी गाड़ी को गलत तरीके से सड़क किनारे पार्क करते हैं तो संभल जाइए। अब आपको जुर्माने के रूप में वर्तमान से करीब डेढ़ गुणा तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बैठक में क्रेन के टो चार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने बताया कि शहर में पार्किंग को लेकर काफी लंबे समय से समस्या चली आ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए फिलहाल ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि गलत तरीके से पाक की गई गाड़ियों को टो कर पार्किंग में खड़ा किया जा सके और उन पर जुर्माना लगाया जा सके। इसमें गलत तरीके से पार्क करने का ट्रैफिक पुलिस द्वारा 500 रुपए जुर्माना लिया जाता है। जबकि वाहनों के टो किए जाने पर क्रेन चार्ज अलग-अलग हैं। पहले बाइक चालक से क्रेन के रूप में 200 रुपए दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है। कार के क्रेन चार्ज के 500 रुपए बढ़ाकर एक हजार रुपए, लाइट कमर्शियल वाहनों के क्रेन चार्ज 2000 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है।
जीएमडीए के सीईओ ने बताया कि इसे मंगलवार को हुई बैठक में क्रेन चार्ज को बढ़ाए जाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए अब पुलिस विभाग से बातचीत की जा रही है जल्द ही नए चार्ज को लागू कर दिया जाएगा।