Gurugram News Network – कंप्यूटर का ऑनलाइन सामान मंगवाना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। शातिर ठगों ने सामान भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए और फर्जी बिल भेज दिए। इसके बाद ना तो दुकानदार को सामान मिला और ना ही रुपए वापस। साइबर थाना बेस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गणपति आर्केड में कंप्यूटर की दुकान करने वाले कपिल जैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर करीब 4 महीने से मैसेज आ रहे थे। इस मैसेज में उन्हें सस्ती दर पर सामान उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी। झांसे में आकर 23 दिसंबर को उन्होंने सामान के चार अलग-अलग आर्डर बनाकर उन्हें सामान भेजने के लिए कहा।
उन्होंने पुलिस को बताया कि सामान भेजने के लिए करीब 6 लाख रुपए की एडवांस पेमेंट आरोपी द्वारा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई। पेमेंट ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों द्वारा उन्हें जीएसटी बिल भेजे गए। इसके कुछ दिन बाद उन्हें करीब 80 हजार रुपए के 2 शिपमेंट प्राप्त हुए लेकिन बाकी सामान नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने आरोपी के नंबर पर संपर्क किया लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।