Gurugram News Network – यदि आपको भी अवैध हथियार बेचने का सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखाई दे तो यह हैरानी वाली बात नहीं है। इन दिनों हरियाणा के गैंगस्टरों के नाम से अवैध हथियार बेचने के विज्ञापन सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सीआईए सेक्टर-39 के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियार बेच रहे हैं। इस पर उन्होंने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि कपिल गुर्जर, राहुल शर्मा व कमलेश सैनी नाम से तीन अकाउंट बने हुए हैं जिन पर कई तरह के हथियारों की फोटो लगी हुई है। इन पोस्ट पर पिस्टल, रिवाल्वर, देसी कट्टे समेत अन्य हथियार खरीदने के लिए संपर्क करने को कहा गया है। इसके साथ ही इस पर मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
उन्होंने सदर थाना पुलिस को बताया कि राहुल शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ ही गैंगस्टर काला जठेड़ी का नाम जुड़ा हुआ है। ऐसे में संभव है कि यह लोग काला जठेड़ी गैंग के गुर्गे हों। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले में सदर थाना प्रभारी वेद प्रकाश ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।