बादशाहपुर के एक घर में मौत ने दी दस्तक
Gurugram News Network – बादशाहपुर के एक घर में मौत ने घंटी बजाकर दस्तक दी। घंटी बजने के बाद दरवाजा खोलकर तीसरी मंजिल से नीचे जा रहे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घायल को पड़ोसियों ने मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, साउथ एंड अलाइट सोसाइटी सेक्टर-49 निवासी सुलेखा दत्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने पति जनार्दन के साथ रहती थी। उनका एक अन्य मकान बादशाहपुर में है। बुधवार को वह अपने बादशाहपुर स्थित मकान में तीसरी मंजिल पर थे। इस मकान में पहली व दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम चार बजे उनके फ्लैट की किसी व्यक्ति ने घंटी बजाई। इस पर जनार्दन ने दरवाजा खोला। घंटी बजाने वाला व्यक्ति जनार्दन को अपने साथ नीचे ले गया। चंद मिनटों में उनके केयर टेकर की पत्नी सुनीता उसके पास दौड़ती हुई आई जिसने बताया कि जनार्दन पहली मंजिल की सीढ़ियों पर लहूलुहान हालत में पड़ा है।
इस पर वह मौके पर पहुंची और शोर मचाते हुए पड़ोसियों को एकत्र किया। पडोसियों ने जनार्दन को लहूलुहान हालत में मेदांता अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बादशाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सुलेखा दत्ता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।