रोडरेज: रॉन्ग साइड से गाड़ी ओवरटेक नहीं कर पाया तो बुजुर्ग को पीटा
Gurugram News Network- रोडरेज की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। रोडरेज का एक मामला डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जहां रॉन्ग साइड से गाड़ी को ओवरटेक न कर पाने का गुस्सा एक व्यक्ति ने बुजुर्ग पर निकाला और बीच सड़क पर पहले बुजुर्ग से गाली गलौज की और बाद में उनकी पिटाई कर दी। डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में संजय भगत ने बताया कि वह डीएलएफ फेज-2 एरिया में रहते हैं। 3 जून की दोपहर को वह अपनी पत्नी को कार से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन छोड़ने गए थे। जब वह पत्नी को छोड़कर कार लेकर आगे बढ़े तो पीछे से आ रही Vlokswagen कार ने उनकी गाड़ी को रॉन्ग साइड से ओवरटे करने की कोशिश की ताकि वह उनकी गाड़ी के आगे से राइट को मोड़ सके, लेकिन जब वह युवक गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर पाया तो उसने उनकी गाड़ी के पीछे अचानक तेजी से ब्रेक मार दी। इस घटना में दोनों गाड़ियों टकराने से बच गई।
अचानक पिछली गाड़ी में बैठा युवक गाड़ी से नीचे उतर आया और उनसे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक उनकी तरफ आया और गाड़ी का गेट खोलकर उन पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।