मोबाइल ऐप से लोन लेने के बाद वायरल हो गई युवती की अश्लील फोटो
Gurugram News Network – यदि आप भी कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद बिना कुछ सोचे समझे कांटेक्ट, लोकेशन और गैलरी में एसेस की परमिशन दे देते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। ऑनलाइन लोन लेने के चक्कर में युवती ने एक लोन ऐप को मोबाइल कांटेक्ट, फोटो गैलरी एसेस की परमिशन दे दी जिसके बाद उसकी अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदारों व परिचितों तक पहुंच गई। युवती को जब इस बारे में पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। साइबर थाना ईस्ट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर थाना ईस्ट पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज-3 की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। इस दौरान उसने मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेने के लिए आवेदन किया। मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद उसने ऐप को कांटेक्ट, गैलरी, लोकेशन समेत कैमरा एक्सेस की परमिशन दे दी। आरोप है कि लोन लेने के कुछ ही समय बाद उसे लोन ऐप कंपनी से फोन आने लगे और उससे रुपयों की मांग करने लगे। तुरंत रुपए ट्रांसफर न करने पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे।
युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ ही समय में उसके रिश्तेदारों व परिचितों के उसके पास फोन आने लगे जिन्होंने उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल होने की बात उसे बताई। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।