शहरहरियाणा

अब हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे का सफर होगा नॉन स्टॉप

Gurugram News Network – अब गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाने का सफर नॉनस्टॉप हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बसई चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के कार्य का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सिकंदरपुर तालाब के कायाकल्प व सौंदर्यीकरण के कार्य का भी लोकार्पण किया। यह दोनों ही परियोजनाएं 32 करोड़ रुपए की हैं जो जनता को समर्पित की गई। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बसई में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज, आने वाले समय में हीरो-होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे और आसपास के सेक्टर्स में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा साथ ही गुरूग्राम-झज्जर मार्ग पर पुराने आरओबी पर यातायात के दबाव को कम करेगा। गुरुग्राम में करीब 114 करोड़ रुपए की लागत से उमंग भारद्वाज चौक से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) को जोडऩे वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा इस फोर लेन आरओबी की लंबाई 910 मीटर है और इसके निर्माण पर 23 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने इसी प्रोजेक्ट के तहत बीते वर्ष नवंबर माह मेें बसई चौक पर 820 मीटर लंबाई और छ: लेन वाले फ्लाईओवर और फुट-ओवर-ब्रिज का भी उद्घाटन किया था।

वहीं, मुख्यमंत्री ने सिकंदरपुर के समीप 90 एकड़ क्षेत्र में विकसित तालाब के कायाकल्प व सौंदर्यीकरण से जुड़ी परियोजना का भी शुभारंभ किया। इस जल निकाय क्षेत्र को बहाल करने के लिए, अप्रैल 2019 में जीएमडीए और गैर सरकारी संस्था आईएम गुडग़ांव के बीच एक एमओयू  हुआ था। इस जल निकाय के कायाकल्प पर 9.1 करोड़ रुपए की लागत आई। जिससे शहरों में व्यापक हरित रणनीति के तहत वन क्षेत्र को बढ़ावा मिला और पुराने जल निकाय को पुनर्जीवित किया गया। इस परियोजना को धरातल पर साकार करने में अनेक निजी संगठनों ने सीएसआर फंड से वित्तीय मदद प्रदान की। मुख्यमंत्री ने सीएसआर फंड के जरिए इस परियोजना को धरातल पर साकार करने वाले कॉरपोरेट समूहों व आई एम गुरुग्राम संस्था को बधाई दी। करीब 90 एकड़ में फैले सिकंदरपुर जलाशय और वाटरशेड क्षेत्र के पर्यावरण-पुर्नस्थापना का मुख्य उद्देश्य गुडग़ांव के निवासियों को स्वच्छ और हरित वातावरण उपलब्ध कराना है। इस क्षेत्र में देसी प्रजातियों के वृक्षारोपण के माध्यम से शहर के शहरी हरित आवरण को बढ़ाना है। 

सिकंदरपुर तालाब को पुनर्जीवित कर इसके प्राकृतिक सौंदर्य को बहाल किया गया है। इस कार्य में आसपास के अतिक्रमणों को साफ करके, अन्य पहलों के बीच, जल निकाय में जमा हुए कचरे और मलबे को हटाया गया और जल निकाय में सीवेज के प्रवाह को बंद कर दिया गया। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) की मदद से इस जल निकाय में पहले से मौजूद प्लास्टिक कचरे को अलग किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कचरे को पास के लैंडफिल में जिम्मेदारी से निपटाया जाए। इसके अलावा, आस-पास के आवासीय क्षेत्रों में वर्षा जल को यहां तक लाने के लिए पाइप लाइन डाली गई। इस जल निकाय के पुनर्जीवित होने से मानसून के मौसम में क्षेत्र में जलभराव का जोखिम भी कम किया हुआ है। इसके साथ ही क्षेत्र में बाड़ लगाना, मलबे को हटाना, प्राकृतिक पगडंडियों और पैदल रास्तों का निर्माण, वनस्पतियों की स्थानीय प्रजातियों के साथ व्यापक वृक्षारोपण भी सिकंदरपुर इको-रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने सुनाया मनुष्य तू बड़ा महान गीतमुख्यमंत्री ने गुरूग्राम शहर की दो महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर साकार होते देखने के अवसर पर मनुष्य तू बड़ा महान है गीत के बोल से अपना सम्बोधन आरम्भ किया। उन्होंने मंच से गीत के बोल गुनगुनाते हुए कहा मनुष्य तू बड़ा महान है, भूल मत, हां मनुष्य तू बड़ा महान है। धरती की शान, तू भारत की संतान। तेरी मुट्ठियों में, बंद तूफ़ान है रे,मनुष्य तू बड़ा महान है, भूल मत, हां मनुष्य तू बड़ा महान है। तू जो चाहे पर्वत, पहाड़ों को फोड़ दे, तू जो चाहे नदियों के, रुख को भी मोड़ दे। तू जो चाहे माटी से, अमृत निचोड़ दे, तू जो चाहे धरती को, अंबर से जोड़ दे। अमर तेरे प्राण, मिला तुझको वरदान तेरी आत्मा में। तेरी आत्मा में, स्वयं भगवान है, रे। मनुष्य तू बड़ा महान है। मुख्यमंत्री द्वारा सुनाए इस गीत पर जमकर तालियां बजी। 

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker