Gurugram News Network – अब बेरोजगार युवाओं को नौकरी की तलाश में दर बदर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। अब रोजगार खुद चलकर उनके दरवाजे पर दस्तक देगा। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गुरूग्राम में 14 मार्च को जॉब मेले का आयोेजन किया जा रहा है। इस जॉब मेले में हरियाणा की सभी आईटीआई से पास आउट छात्र भाग ले सकते हैं। यहां आईटीआई के छात्रों सामने अन्य योग्य युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार ज्वाइनिंग लेटर ऑन स्पॉट दिए जायेंगे।
आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादयान ने बताया कि इस जॉब मेले में मुंजाल शोवा लिमिटिड, होलीडे इन गुरूग्राम, संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड व डेक माउंट कंपनी भागीदारी करेंगी। आईटीआई से फीटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिष्ट, फुड प्रोडक्शन जी, कोपा, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड की 212 वेकेंसी हैं। वहीं जिन छात्र छात्राओं ने अभी तक अपने एनएसी व पीएनएसी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए हैं वे किसी भी कार्यदिवस पर संस्थान के शिक्षुता शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।
मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान में आकर अथवा 0124-2300190 पर सम्पर्क कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
—