Gurugram News Network – लंबे समय से अधर में लटका मेट्रो विस्तार का काम अब जल्द ही शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तर्ज पर हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (HMRC) का गठन कर दिया है।
अब इस साल के अंत तक पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का काम शुरू हो जाएगा।जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि सरकार ने इसके लिए एक स्पेशल बॉडी का गठन किया है जो इस पूरे कार्य को करेगी। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से हीरो होंडा चौक, सेक्टर-10 होते हुए बाकी शहर में मेट्रो विस्तार की योजना लंबे समय से लंबित पड़ी हुई थी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है अब HMRC द्वारा इस कार्य को किया जाएगा। जल्द ही धरातल पर कार्य शुरू हो जाएगा।