Gurugram News Network-रूग्राम संसदीय क्षेत्र के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन दो प्रत्याशी व एक कवरिंग कैंडिडेट ने अपना पर्चा दाखिल किया व दो प्रत्याशी ने अपना दूसरा सेट जमा कराया।
गुरूग्राम संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डीसी निशांत कुमार यादव ने नामांकन से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि बुधवार को जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल यादव व एसयूसीआई(कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने अपना नामांकन भरा है।
बुधवार को जननायक जनता पार्टी की ओर से राहुल यादव ने बतौर कवरिंग कैंडिडेट पर्चा भरा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह व एसयूसीआई(कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी श्रवण कुमार ने नामांकन का अपना दूसरा सेट जमा कराया है।
छह मई तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, इस बीच 5 मई को रविवार का अवकाश रखा गया है। नामांकन पत्र की 7 मई को प्रातः 11 बजे जांच होगी। 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत 9 मई को ही दोपहर 3 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। नामांकन लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट रूम में लिए जाएंगे।