Gurugram News Network – शहर में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर डीटीपी ने नकेल कसनी तेज कर दी है। डीटीपी ने फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनी को धराशाही कर दिया। इस दौरान लोगों ने डीटीपी की कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोग विरोध न कर सके और कार्रवाई निरंतर जारी रही।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनी का मुआयना किया था। मुआयने के दौरान सूचना सही पाई गई। इस पर टीम गठित कर मौके पर गए। इस टीम में जेई सचिन, नवीन, पारस को शामिल किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नरेंद्र की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि इस दौरान पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। 9 एकड़ कृषि भूमि पर यह अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने 20 डीपीसी, 3 अवैध निर्माण व 1200 मीटर की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर एकत्र हुए लोगों से डीटीपी ने अपील की है कि वह इन प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर सस्ती दर पर इन अवैध कॉलोनियों में अपनी जमापूंजी निवेश न करें। किसी भी कॉलोनी के बारे में जानकारी लेने के लिए वह डीटीपी कार्यालय में आ सकते हैं।