Gurugram News Network – साइबर हब में ड्रग्स सप्लाई करने आए नाइजीरियन को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करना नारकोटिक्स विभाग की टीम को भारी पड़ गया। आरोपी नाइजीरियन ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। घायल की शिकायत पर डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हैड कांस्टेबल सोमबीर ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरुग्राम के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि नाइजीरियन साइबर हब में ड्रग्स सप्लाई करने आएगा। इस सूचना पर एक टीम गठित कर शंकर चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाली साइड पर नाकाबंदी की गई।
हैड कांस्टेबल सोमबीर ने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर जांच कर रहे थे तो कोरोला गाड़ी में नाइजीरियन आया जिसे उन्होंने टीम के साथ रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी दूर कूद गए जिसके कारण वह बच गए और हैड कांस्टेबल सोमबीर को चोटे आई हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी नाइजीरियन की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को दे दिया। इस पर उन्होंने डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और घायल हैड कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हैड कांस्टेबल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।