कोरोना की पहली वेव से उबारने वाले योद्धाओं ने अपने हक़ के लिए बांधे काले रिबन
Gurugram News Network – सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए काले रिबन बांधकर विरोध किया । कर्मचारी संघ द्वारा बार बार मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर करोना योद्धाओं की समस्याओं को बताया गया पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं करी जिसके विरोध में पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मचारी काले रिबन बांधकर 10 मई को कार्य किया और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हरियाणा के सभी सिविल सर्जन को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन भी दिया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
NHM के कर्मचारियों का कहना है कि किसी भी देश की स्वास्थ्य व्यवस्था देश का मुख्य स्तंभ होती है करोना काल के बाद यह देश की धड़कन बन गई है और हरियाणा में 5 साल, 10 साल, 15, 20 सालों से एनएचएम और आउटसोर्सिंग कर्मचारी सभी विभागों में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं जबकि उनका रोज शोषण होता है और सैलरी भी ना के बराबर दी जाती है तथा जो सरकार की ठेकेदार नीति में लागू की गई है इसे कर्मचारियों को टाइम पर सैलरी नहीं मिलती कई महीने तक और ईपीएफ, पीपीएफ कोई हेल्थ बीमा नही है ।
नीति के विरोध में पूरे हरियाणा में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने 10 मई को काले रिबन बांधकर अपना काम करके हरियाणा सरकार की नीति का और ठेकेदार का विरोध किया । कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार नीति एक सफल नीति नहीं मानी जाती क्योंकि इसमें बहुत सी कमियां हैं अगर देखा जाए देश का 40 % पैसा बचाया जा सकता है अगर ठेकेदार प्रथा खत्म कर दी जाए क्योंकि 60% के करीब ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की सैलरी बन जाती है बाकी पैसा लगभग ठेकेदार और ऑफिसरशाही में चला जाता है इससे देश और देश के लोगों और देश के लोगों के लिए दिल से काम करने वाले कर्मचारियों का कोई फायदा नहीं होता ।
NHM और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांगे ये हैं
- आउटसोर्सिंग में कार्यरत हटाये गए कर्मचारियों पुनः वापिस लिया जाए व सिक्योरिटी गार्ड का कॉन्ट्रैक्ट पूरे साल के लिए जारी रखा जाए । ठेकेदारी प्रथा बन्द करके सभी को सरकार रोस्टर प्रणाली पर ले ।
- सभी कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा दी जाए ।
- NHM सेवा नियमों में रह गई वेतन विसंगति जल्द दूर हो ।
- NHM कर्मचारियों को सातवां वेतन लागू हो
- सभी वंचित कर्मचारी वर्गों (AIDS, NHM मेडिकल ऑफिसर, MMIY, पॉलीक्लिनिक, व अन्य ) को सेवा NHM की भांति नियम का लाभ मिले।
- सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिले
- कोरोना से मृत स्वास्थय कर्मचारियों को शहीद का दर्जा दिया जाए ।
- UHC कर्मचारियों कई जगह अभी तक बायलॉज का लाभ नही मिल रहा इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए ।