शहर

मानसून में जलभराव का ठीकरा NHAI के सिर फूटा

Gurugram News Network- मानसून के दौरान इफको चौक व मेदांता अंडरपास के पास हुए जलभराव का ठीकरा NHAI अधिकारियों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सिर फोड दिया है। GMDA अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास निर्माण के दौरान ड्रेन को तोड़ा गया था। इसे जोड़ने के दौरान NHAI ने लापरवाही की है। जिसके कारण पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो गई है। अब GMDA इस ड्रेन सिस्टम को दुरुस्त करेगा।

 

GMDA के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार ने बताया कि NHAI ने इफको चौक व मेदांता अस्पताल से दिल्ली जाने के लिए अंडरपास बनवाया था। इस अंडरपास के निर्माण के लिए ड्रेन को तोड़ा गया था। इसे जोड़ने से पहले लाइन को लेवल किया जाना था ताकि यहां पानी की निकासी प्रभावित न हो और बरसात का पानी भी तेजी से निकल जाए। अधिकारियों ने बताया कि पानी की लाइन को लेवल करने की बजाय NHAI के ठेकेदार ने सीधे जोड़ दिया। ऐसे में दोनों ओर के पानी की ढलान एक तरफ हो गई और पानी की निकासी होने की बजाय एक ही जगह पर एकत्र होने लगा।

 

इसी कारण हर बार यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। यही कारण है कि अंडरपास शुरू होने के बाद पहली बार हुई मानसून की बारिश में अंडरपास पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। GMDA व NHAI अधिकारियों ने उस वक्त दौरा कर समस्या का समाधान करने के लिए अंडरपास के साथ ही एक ड्रेन पाइप डाल दिया था। शेष कार्य NHAI के खर्च पर GMDA को करने के लिए कहा था, लेकिन अब तक इस कार्य को सिरे नहीं चढ़ाया जा सका था।

 

अधिकारियों ने बताया कि इस बार हुई बारिश के दौरान भी इन स्थानों पर जलभराव हुआ था। ऐसे में समस्या का समाधान करने के लिए GMDA आगे आया है और ड्रेन को लेवल करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस पर होने वाले खर्च का बिल NHAI को भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker