शहर

बसों की कमी से नहीं मिल रहे नए रूट, यात्रियों को हो रही परेशानी

Gurugram News Network- शहर की लाइफ लाइन बनती जा रही गुरुगमन की सिटी बसों की संख्या कम होने के कारण नए रूट शुरू नहीं हो पा रहे हैं। यात्रियों को बस का इंतजार भी लंबे समय तक करना पड रहा है। गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड (GMCBL) अधिकारियों के मुताबिक, नए रूट पर बस चलाए जाने की मांग अधिक है, लेकिन बसों की कमी आड़े आ रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, गुरुग्राम में सिटी बस रूट के लिए 200 बसें आई थी। इनमें से हाल ही में 50 बसें फरीदाबाद भेज दी गई। ऐसे में न केवल दो बस रूट बंद कर दिए गए, बल्कि वर्तमान में चल रहे करीब 23 बस रूट पर बस फ्रीक्वेंसी में भी परिवर्तन किया गया है। इससे यात्रियों को बस के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि दैनिक यात्रियों द्वारा विभिन्न रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही नए रूट शुरू किए जाने की मांग की जा रही है। इन रूट पर सर्वे भी कराया गया है जिसमें यात्रियों की अच्छी संख्या होने के साथ ही GMCBL के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन यात्रियों की मांग पर बसों की कमी भारी पड़ रही है।

सरकार ने GMCBL को 200 नई बसें देने की योजना बनाई है। इसमें ज्यादातर मिनी बसें शामिल हैं। इस योजना को सिरे चढ़ाने में अभी करीब 4 महीने का समय लगने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को मजबूरन ऑटो का ही सहारा लेना पड़ेगा। बता दें कि शहर में दौड़ रहे ऑटो में चालक 10 सवारियों को बैठाकर सड़कों पर ऑटो दौड़ाते हैं। ऐसे में कोरोना बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता, जिससे संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सरकार द्वारा दी जाने वाली 200 बसों को जल्द ही जिले में भिजवाने के लिए बातचीत जारी है। जल्द ही बसें गुरुग्राम में आ जाएगी और बसों के नए रूट शुरू किए जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker