नए बाईपास रोड का ऐलान, गुरुग्राम को मिलेगी रफ्तार
Gurugram News Network- गुरुग्राम से जयपुर व अलवर के बीच सफर को सुहाना करने के लिए नया लिंक रोड व फ्लाईओवर बनाए जाने का ऐलान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तैयारी शुरू कर दी है। NHAI ने कापड़ीवास चौक, बिलासपुर में फ्लाईओवर बनाए जाने व मानेसर में एलिवेटेड हाईवे व पुल बनाए जाने की योजना तैयार की है।
दरअसल, दिल्ली जयपुर हाईवे पर बिलासपुर व कापड़ीवास चौक पर जाम लगा रहता है। यहां से अलवर के लिए रूट अलग निकलता है। ऐसे में वाहनों की कतार लंबी होने के कारण रफ्तार पर ब्रेक लगता है। इसके अलावा मानेसर में भी वाहनों की रफ़्तार कम रहती है। ऐसे में जयपुर व अलवर जाने के लिए वाहनों निर्धारित समय से अधिक समय लगता है।
जाम की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए NHAI द्वारा नए बाईपास रोड बनाए जाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही बिलासपुर व कापड़ीवास चौक पर नया फ्लाईओवर भी बनाया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक, धारूहेड़ा-रेवाड़ी लिंक रोड व कापड़ीवास फ्लाईओवर बनाए जाने के लिए NHAI ने 147.51 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
इसके अलावा 34.27 करोड़ रुपए की लागत से बिलासपुर में फ्लाईओवर बनाए जाने की योजना है। मानेसर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड हाइवे व पुल बनाए जाने के लिए अलग से 86 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। इन फ्लाईओवर व नए लिंक रोड के बनने के बाद जयपुर व अलवर जाने के लिए समय कम लगेगा।