खेड़कीदौला टोल के विरोध में एकजुट हुए नए गुरुग्राम निवासी
Gurugram News Network- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल की दरों में इजाफा करने का असर वाहन चालकों पर पड़ रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने हाल ही में टोल नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत स्थानीय लोगों को टोल में छूट देने के लिए पास दिए जाने की घोषणा की है। इस घोषणा को अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है, जिससे नए गुरुग्राम निवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों को टोल में छूट दिए जाने के लिए नए गुरुग्राम निवासियों ने एक डिजिटल कैंपेन शुरू किया है। रविवार को बैठक कर नए गुरुग्राम निवासियों ने केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया है।
यूनाइटेड एसोसिएशन ऑफ़ न्यू गुरुग्राम के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता प्रवीण मलिक ने बताया कि एक अप्रैल से टोल की दरें बढ़ा दी गई हैं। इसका सीधा असर नए गुरुग्राम के निवासियों पर सर्वाधिक पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने 22 मार्च को हाइवे पर 60 किलोमीटर के दायरे में टोल होने व स्थानीय लोगों को टोल भुगतान में छूट दिए जाने के लिए पास जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब तक लोगों को पास जारी नहीं किए गए हैं। न ही खेडकी दौला टोल पर छूट के लिए कोई आवेदन लिए जा रहे हैं। हालांकि खेड़कीदौला टोल प्लाजा को सरकार द्वारा शिफ्ट किया जाना है, लेकिन अब तक यह कार्य अधर में ही लटका हुआ है।
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा को लेकर रविवार को नए गुरुग्राम निवासी एकत्र हुए और उन्होंने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि टोल प्लाजा को लेकर डिजिटल कैंपेन शुरू किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को फ्री पास प्रणाली का फायदा मिल सके। इस कैंपेन के जरिए लोगों के सुझाव लिए जाएं और उन सुझावों के अनुसार ज्ञापन तैयार कर केंद्रीय मंत्री को सौंपा जाए।
बैठक में वाटिका फलाॅर्ज, मैपस्को पैराडाइज, स्पेस-84, ग्रीनबर्ग, वाटिका लाइफ स्टाइल, पिरामिड अर्बन होम्स, स्पेज-93, सारे होम्स, बेस्टेक, अंतरिक्ष हाइटस, डीएलएफ समेत अन्य सोसाइटियों से भूपेंद्र नरूला, देवेश यादव, अमित सांगवान, दुष्यंत, कपिल गुप्ता, आर एस लाठर, महेश यादव, एसआर मोर, जयचंद मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।