Gurugram News Network – लीडिंग मल्टी-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पारस हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने हाल ही में नए ज़माने का इमरजेंसी डिपार्टमेंट का शुभारम्भ किया। यह नया इमरजेंसी डिपार्टमेंट अत्याधुनिक सुविधाओं और सर्वोत्तम स्वास्थ्य विशेषज्ञों (हेल्थ एक्स्पर्ट) से लैस है। नया इमरजेंसी रूम न केवल गुरुग्राम में बल्कि पूरे हरियाणा में लोगों के लिए त्वरित, वर्ल्ड क्लास और सस्ती स्वास्थ्य सर्विस प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवा कंपनी के दृष्टिकोण और रणनीतिक योजना के साथ पूरी तरह से सुसज्जित है।
डिपार्टमेंट का उद्घाटन ‘रंग दे बसंती’ फिल्म के अभिनेता श्री कुणाल कपूर ने वर्चुअली किया । नया पारस इंस्टीट्यूट ऑफ इमरजेंसी केयर सभी प्रकार के मेडिकल, थेरेप्टिक और साथ ही सर्जिकल इमरजेंसी कंडीशन के लिए बनाया गया है। यह न्यूरो और ट्रॉमा कॉम्प्लिकेशन, कैंसर केयर, हार्ट संबंधी कॉम्प्लीकेशन्स, आर्थोपेडिक और वैस्कुलर कॉम्प्लीकेशन्स, सांस लेने की समस्याओं, बच्चों की बीमारियों से सम्बंधित समस्याओं और स्त्री रोग संबंधी कॉम्प्लिकेशन के केस में त्वरित और तेज डाक्टरी मदद प्रदान करेगा।
पारस हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ धरमिंद्र नागर ने नए इमरजेंसी डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैं नए इमरजेंसी डिपार्टमेंट के लिए पूरी पारस, हॉस्पिटल गुरुग्राम टीम को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। नया इमरजेंसी रूम हमारे मरीजों को हाई- एंड बुनियादी ढांचे और क्वॉलिटी वाली इमरजेंसी केयर को प्रदान करेगा। इस नए इमरजेंसी रूम के माध्यम से हम एक बेंचमार्क स्थापित करना चाहते हैं जो न केवल गुरुग्राम शहर में बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे अच्छा इमरजेंसी डिपार्टमेंट में शुमार हो। यह सिर्फ शुरुआत है। हम पारस गुरुग्राम में इस तरह की और पहल शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।”
नए एमरजेंसी डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट की मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम तैनात है जो इमरजेंसी कंडीशन में 24 घंटे सहायता प्रदान करेगा। ऑपरेशन थियेटर में इमरजेंसी सर्जरी के साथ-साथ प्रक्रियाओं को अंजाम देने के लिए सभी सुविधाएं हैं। इसके अलावा इमरजेंसी और ट्रॉमा सहायता वाली फैसिलिटी को अनुभवी और सक्षम इमरजेंसी केयर इंटेंसिव, क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट्स, कार्डियोलॉजिस्ट, वैस्कुलर सर्जन, न्यूरोसर्जन, ऑर्थोपेडिक्स की टीम द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
अभिनेता कुणाल कपूर ने उद्घाटन के मौके पर कहा, “पारस हॉस्पिटल की इमरजेंसी केयर की सुविधा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अब तक के सर्वश्रेष्ठ इमरजेंसी केयर में से एक है। मुझे लगता है कि जो चीज इसे इतना खास बनाती है, वह यह है कि न केवल पारस हेल्थकेयर के पास सबसे अच्छी तकनीक है, बल्कि उनके पास ऐसे अद्भुत डॉक्टर और नर्स भी हैं जो उन्हें सबसे बेहतर बनाते हैं। उनके द्वारा किए जा रहे अद्भुत काम के लिए मै उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”