Gurugram News Network – DJ पर मेवाती गाने बजाने से इंकार करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से नूंह मेवात के रहने वाले समय सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को उनके भतीजे रोहन के बेटे का जन्म हुआ था जिसकी खुशी मनाने के लिए वह बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने भतीजे के घर पर थे। उन्होंने अपने घर के बाहर DJ लगवाया था। कुछ देर तक तो गाने बजते रहे, लेकिन रात को पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के पांच युवक आए जिन्होंने DJ वाले से मेवाती गाने बजाने के लिए कहा। DJ वाले ने समय सिंह से अनुमति दिलाने की बात कही। इस पर वह युवक समय सिंह से मिले और मेवाती गाने बजवाने के लिए कहा, लेकिन समय सिंह ने मना कर दिया।
आरोप है कि उस वक्त तो यह सभी युवक बड़बड़ाते हुए मौके से चले गए। अगले दिन सुबह वह अपनी कॉलोनी से गांव की तरफ जा रहा था तो सामने से साहिल खान, सोहेल, तनी खान सहित अन्य युवक आए जिन्होंने उसे जाति सूचक शब्द कहे। इतना ही नहीं उन्होंने रात को DJ पर मेवाती गाने न बजवाने की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस पर उन्हें सीएचसी बोहड़ा कलां में भर्ती कराया गया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अब पीड़ित से शिकायत लेकर केस दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।