Gurugram News Network – मानेसर नगर निगम क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान यदि गंदगी मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि निगम क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में सफाई कार्यों की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। नोडल अधिकारी सप्ताह में दो बार अपने-अपने जोन में दौरा करेंगे। दौरे की जानकारी आयुक्त के साथ सांझा करें।
गंदगी या कूड़ा मिलने पर नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ सफाई निरीक्षक को लिखित नोटिस देकर जवाब लें। नोटिस की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चार्जशीट करने की कार्रवाई की जाए। सफाई का काम करने वाली एजेंसी तय शर्तों पर काम नहीं कर रही तो एजेंसी पर भी पेनल्टी लगाई जाए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सतीश यादव, संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार, एसई विजय ढाका, एक्सईएन तुषार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।