लापरवाही:मानसून की दस्तक के बाद नाले सफाई के टेंडर निगम ने लगाए
नगर निगम ने बरसाती नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाए हैं। यह सभी टेंडर 10 जुलाई के बाद खोले जाएंगे। निगम ने सेक्टर-42, सेक्टर-27, सेक्टर-28, सरस्वती कुंज, मारूति विहार और वार्ड-34 का पूरे इलाकें में बरसाती नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाए। इसको लेकर निगम ने करीब 40 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया।
Gurugram News Network-नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों ने मानसून की दस्तक के बाद नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाने शुरू कर दिए है,जबकि नाले सफाई का काम मई माह तक पूरा कर लेना चाहिए था।इसी लापरवाही के कारण शुक्रवार को हुई 27 एमएम बारिश में जलभराव की दिक्कत से लोगों को परेशान होना पड़ा था।
बता दे कि नगर निगम द्वारा अब बरसाती नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया को पूरी होने में 15 से 20 दिन लग जाएंगे। जब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, तब तक मॉनसून आधे से ज्यादा बीत चुका होगा। यहीं कारण है कि बीते एक दशक से अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को हर साल मानसनू में भुगतना पड़ता है।
नगर निगम ने बरसाती नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाए हैं। यह सभी टेंडर 10 जुलाई के बाद खोले जाएंगे। निगम ने सेक्टर-42, सेक्टर-27, सेक्टर-28, सरस्वती कुंज, मारूति विहार और वार्ड-34 का पूरे इलाकें में बरसाती नालों की सफाई के लिए टेंडर लगाए। इसको लेकर निगम ने करीब 40 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया।
सेक्टर-46 में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई व उनकी मरम्मत के लिए निगम ने 25 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। गांव नाथूपुर में नाले की सफाई के लिए पांच लाख का एस्टीमेट तैयार कर इसका टेंडर लगाया है। वार्ड-23 और 24 में बॉक्स टाइप बरसाती नालों की सफाई के लिए निगम ने 40 लाख रुपये का टेंडर लगाया है।टेंडर प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लग जाएंगे। तब तक बरसाती नालों में जमी गाद जलभराव के दौरान निकल जाएगी और निगम अधिकारी बिना सफाई के ही नालों की सफाई के बिल बना कर इसका भुगतान करवा लेंगे।
मॉनसून शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक नगर निगम ने शहर में बरसाती नालों की सफाई तक नहीं की है। जिस कारण शुक्रवार को हुई पहली बारिश में ही शहर पूरी तरह से पानी में डूब गया। सेक्टर- 45, आरडी सिटी, सेक्टर-21, ग्रीनवुड सिटी ए ब्लॉक, सेक्टर-57, सेक्टर-56, एआईटी चौक आखिरी मेट्रो स्टेशन तक, सेक्टर- 3, 5 और 6, सेक्टर-51, सेक्टर-55, वजीराबाद गांव, बादशाहपुर, सिकंदरपुर,सी-एक ब्लॉक पालम विहार, सी ब्लॉक ग्रीनवुड सिटी, विपुल वर्ल्ड बीसीडी ब्लॉक, सेक्टर-48, सेक्टर-52, सेक्टर-4, अभी तक बरसाती नालों की सफाई तक शुरू नहीं हुई है,