हरियाणा

Namo Bharat Train: हरियाणा के इन शहरों में दौड़ेगी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन, बनाए जाएंगे 9 स्टेशन

Namo Bharat Train: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी नमो भारत ट्रेन दौड़ेगी। इसको लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन के लिए प्रदेश सरकार ने 34,000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

अब डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद दिल्ली और हरियाणा आने वाले लोगों का सफर बेहद आसान होने वाला है।

बीते दिनों हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में नमों भारत ट्रेन के लिए 34,000 करोड़ के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब डीपीआर(DPR) को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद तेजी से इस प्रोजेक्ट पर काम होगा.

जानें कहां- कहां बनाए जाएंगे स्टेशन ?
इस परियोजना के तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के 9 स्टेशन बनेंगे। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंच गांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित हैं। इससे हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

हरियाणा से दिल्ली का सफर होगा आसान
साथ ही इसके तैयार होने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर आसान हो जाएगा। नमो भारत ट्रेन के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद एक तरफ परिवहन सुविधाएं मजबूत होंगी, दूसरी तरफ सफर में लगने वाले समय में कटौती होगी। वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी इसकी अहम भूमिका रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker